मैं भी कोहली की टेस्ट में शतकीय पारी का लुत्फ उठाने के लिए बेताब था : राहुल द्रविड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 03:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह भी पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से बड़ी शतकीय पारी देखने के लिए बेताब थे और आखिर में यह सार्थक रहा क्योंकि कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में ड्रॉ रहे चौथे टेस्ट में सूखा खत्म करते हुए 186 रन की पारी खेलते हुए तीन से अधिक समय के बाद टेस्ट में शतक लगाया। 

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर देखा है। मैंने टेलीविजन पर उनकी कई शतकीय पारियों को देखने के साथ कोचिंग का जिम्मा मिलने पर पिछले 15-16 महीने में उनके बल्ले से शतकीय पारियों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे) का लुत्फ उठाया है। मैं भी ड्रेसिंग रूम से उनकी टेस्ट में शतकीय पारी का लुत्फ उठाने के लिए बेताब था।' भारतीय कोच ने कहा, ‘आपके इस टेस्ट शतक का आनंद लेना शानदार एहसास था। यह बेहतरीन पारी थी। आपने मुझे लंबे समय तक इसका इंतजार कराया लेकिन जिस तरह से आपने पारी को आगे बढ़ाया, उसे देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।' 

इस टेस्ट से पहले कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में आया था। कोहली ने कहा कि वह कभी उपलब्धि के बारे में सोच कर नहीं खेलते है। उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं, ‘आप इतने शतक कैसे बनाते हैं।' मैं हमेशा कहता हूं कि मेरा लक्ष्य टीम के लिए जितना संभव हो उतनी अधिक देर तक बल्लेबाजी करना है और इस लक्ष्य को हासिल करने के दौरान ही शतक बना जाता है।' 

Content Writer

Sanjeev