राशिद की तरह ऊर्जा के साथ खेलना चाहता हूं, अभी बहुत कुछ हासिल करना है : अजमतुल्लाह

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:07 PM (IST)

गक्बेरहा : आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर अजमतुल्लाह उमरजई ने कहा कि वह अपने करिश्माई कप्तान राशिद खान की तरह ही हमेशा पूरी ऊर्जा और अपना सब कुछ झोंक देने के जज्बे के साथ ही मैदान पर उतरना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका पुरस्कार आने वाली पीढी के क्रिकेटरों के लिये प्रेरणा बनेगा। 

अफगानिस्तान के इस चौबीस वर्ष के हरफनमौला ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में चौदह मैचों में 20.47 की औसत से सत्रह विकेट लिये और पचास से ऊपर की औसत से 412 रन बनाकर आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। वह रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद अपने देश के लिए बीते साल सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज और एएम गजांफर के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। 

यहां पहली बार एसए 20 फाइनल में पहुंची राशिद खान की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिये पदार्पण करने वाले उमरजई ने खास बातचीत में कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है कि यहां पहली बार खेल रहा हूं और हम फाइनल में हैं। पहले दिन से ही टीम का अच्छा संयोजन बन चुका है, हर कोई मैदान पर अपना शत प्रतिशत दे रहा है और यही वजह है कि हम लगातार जीत रहे हैं।' 

पिछले दो सत्र में आखिरी स्थान पर रहने के बाद एमआई केपटाउन लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। उमरजई ने कहा कि राशिद के कप्तान होने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘राशिद खान के साथ अफगानिस्तान की टीम में भी साथ खेलते हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है कि एसए 20 में भी वह कप्तान है। वह खिलाड़ियों को बहुत आत्मविश्वास देते हैं। वह जिस ऊर्जा से मैदान पर खेलता है, उसको देखकर हम भी कोशिश करते हैं कि उसी ऊर्जा से खेलें और अपना शत प्रतिशत मैदान पर दें।' 

पिछले साल आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस शर्मीले खिलाड़ी ने कहा, ‘आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीतना वाला पहला अफगान खिलाड़ी बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। भावी पीढ़ी के हमारे युवाओं के लिए भी यह प्रेरणा बनेगा। कोशिश करूंगा कि भविष्य में और अच्छा खेलूं। अभी बहुत कुछ हासिल करना है।' 

एसए20 में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर के दौरान टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (631) का रिकॉर्ड तोड़ने पर राशिद को बधार्द देते हुए उन्होंने कहा कि वह दुआ करते हैं कि यह रिकॉर्ड कभी न टूटे। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि अफगानिस्तान से एक ऐसा खिलाड़ी निकलता है जो विश्व रिकॉर्ड बनाता है। हम उम्मीद करते हैं कि राशिद इतने विकेट ले कि कोई उसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।' 

एसए 20 को सीखने का मंच बताने वाले उमरजई ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में काफी कुछ सीखा है जो आगे उनके काम आने वाला है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये बहुत अच्छा अनुभव रहा है और कोशिश रही है कि सीनियर खिलाड़ियों से सीखूं जो भविष्य में भी मेरे काम आए। टीम का माहौल बहुत अच्छा है और एक दूसरे को पूरा सहयोग कर रहे हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं इस टीम का हिस्सा हूं।' 

पिछले साल विश्व कप में आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा जीत के जज्बे से ही खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में बहुत अच्छी टीम बन चुकी है और युवा खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। हमारा यही लक्ष्य होता है कि हमें जाकर खेलना है और जीतना है। जिस भी टीम के खिलाफ खेलें, हम बस जीतने के लिए उतरते हैं। हम अपने हुनर पर पूरा भरोसा करते हैं और एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और इसलिए ही दो साल से बहुत सफल रहे हैं।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News