नस्लवादी टिप्पणी करने के मामले में मुझे बरी कर दिया गया : माइकल वॉन

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 04:06 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि एक अनुशासनात्मक पैनल ने उन पर लगे नस्लवाद के आरोपों को खारिज कर दिया है। वॉन पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2009 में यॉर्कशर टीम के एशियाई मूल के खिलाड़ियों के समूह के प्रति नस्लीय टिप्पणी की थी। 

इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे सफल क्लब यॉर्कशर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने 2020 में सार्वजनिक रूप से कहा था कि 2008 से 2018 के बीच उन्हें दो बार नस्लीय उत्पीड़न और धमकी का सामना करना पड़ा था। रफीक ने कई आरोप लगाए थे जिसमें वॉन का नाम भी शामिल था। 

रफीक के मुताबिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक टी20 मैच के दौरान उनके और एशियाई मूल के अन्य खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा था ‘आप लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है, हमें इस पर कुछ करने की जरूरत है'। वॉन ने स्पष्ट रूप से आरोप से इनकार किया और उन्होंने ट्विटर पर कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के आरोप को खारिज कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News