रोहित शर्मा से जो कुछ सीखा है, हमेशा याद रखूंगा : शुभमन गिल ने संन्यास पर कप्तान का धन्यवाद किया

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:24 PM (IST)

मुंबई : भारत के सलामी बल्लेबाज और वनडे उप-कप्तान शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह रोहित शर्मा से मिली हर सीख को जिंदगी भर याद रखेंगे। रोहित ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2025-2027 के लिये भारत की यह पहली श्रृंखला होगी। भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रोहित अपनी टीम और विरोधी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहे हैं। 

गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो कुछ भी किया है, भारत उसके लिए शुक्रगुजार है।' उन्होंने कहा, ‘आप मेरे और उन सभी के लिये प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है। मैने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हमेशा उसे याद रखूंगा।' उन्होंने आगे लिखा, ‘रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हो। धन्यवाद कप्तान।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News