कोरोना वायरस के कारण भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने 5 देशों से निमंत्रण वापस लिया

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली :  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 10 से 13 अप्रैल तक पटियाला में होने वाली 24वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पांच देशों से कोरोना के कहर के चलते अपना निमंत्रण वापस ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर फेडरेशन ने ईरान, इराक, बंगलादेश और श्रीलंका सहित पांच देशों से अपना निमंत्रण वापस ले लिया है। इन देशों के एथलीटों को इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था।

फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य के साथ ट्रेनिंग कर रहे सीनियर भारतीय एथलीटों के लिए 20 मार्च को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री-1, 25 मार्च को संगरुर में इंडियन ग्रां प्री-2 और 29 मार्च को इंडियन ग्रां प्री-3 तथा इसके बाद पटियाला में फेड कप सीनियर तक प्रतियोगिताएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी और हम साथ ही खेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।

Edited By

Raj chaurasiya