फिर से इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है यह दिग्गज बल्लेबाज

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1 नवंबर 2015 को खेला था। वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके बेल काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने 55.41 की शानदार औसत से 3 शतक जड़ते हुए 665 रन बनाए।

शानदार फाॅर्म में हैं बेल
वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के इस सीजन बेल ने अभी तक 144 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 471 रन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट में बेल इस वक्त दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए बेल ने कहा, ''अब इसकी चर्चा और ज्यादा तेज हो गई है। इंग्लैंड का मध्य्क्रम अभी उतना अच्छा नहीं है और मैं इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में भी हूं।

मैं निश्चित तौर पर फिर से खेलना चाहता हूं
बेल ने आगे कहा, ''अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहुंगा कि मैं निश्चित तौर पर फिर से खेलना चाहता हूं। अगर यही सवाल आपने 12 महीने पहले किया होता तो मेरा जवाब कुछ और होता।'' बेल की उम्र अभी 36 साल है, वहीं इंग्लैंड की टीम के प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी 36 साल के ही हैं। ऐसे में इयान बेल की टेस्ट टीम में वापसी संभव है।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर
बेल ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 205 पारियों में उन्होंने 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले बेल 161 वनडे मैचों में 37.87 की एवरेज से 5,416 रन बनाए हैं। वनडे में बेल का टाॅप स्कोर 141 का रहा और टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 235 सर्वाधिक रन बनाए।

Mohit