ICC ने सदस्य देशों को सलाह दी, द्विपक्षीय श्रृंखला के खर्चे पर लगाम लगाए

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली:  'आईसीसी' के लिए दुनिया भर में द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए कम होते दर्शक चिंता का कारण बन गए हैं और विश्व संस्था ने अपने सदस्यों को सलाह दी की कि उन्हें लंबे समय तक बने रहने के लिए अपने बजट में और अधिक समझदार होना होगा। सिंगापुर में समाप्त हुई 'आईसीसी' बोर्ड बैठक के दौरान यह मामला चर्चा में आया। यह देखा गया है कि द्विपक्षीय सीरीज (टेस्ट, वनडे, टी20) के दौरान मेहमान टीम बड़े दल के साथ यात्रा करती हैं जिससे समझौते पत्र के अनुसार उनका सारा खर्चा मेजबान संघ द्वारा उठाया जाता है। इस बढ़ते खर्चे से मेजबान संघों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

'आईसीसी' ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह सहमति बनी है कि पूरी दुनिया में बढ़ते खर्चे को देखते हुए सदस्यों को दीर्घकालिक स्थायित्व की से अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट को और अधिक किफायती बनाने के प्रयास करने चाहिए।’
 

Rahul