आईसीसी ने Sachin Tendulkar को वनडे विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:34 PM (IST)

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2023) के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। तेंदुलकर ने 6 बार वनडे विश्व कप में भाग लिया है। वह गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

 

तेंदुलकर ने कहा कि 1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर 6 टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने तक विश्व कप के लिए हमेशा मेरे दिल में विशेष जगह रही है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा। उन्होंने कहा कि इतनी अधिक विशिष्ट टीम और खिलाड़ी यहां भारत में विश्व कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार यह टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News