कोरोना वायरस: ICC का बड़ा फैसला, T20 WC 2020 के सभी क्वालीफायर मैच किए स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 03:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालीफाई टूर्नामेंट को गुरुवार को स्थगित करने की घोषणा की। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट सहित समूचा खेल जगत काफी प्रभावित हुआ है और दुनियाभर में कई खेलों को या तो स्थगित कर दिया गया या रद्द किया गया है। खेलों के सबसे बड़े आयोजन टोक्यो ओलम्पिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

क्रिकेट पर कोरोना वायरस का असर

PunjabKesari
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने बयान जारी कर कहा, ‘दुनियाभर में कोरोना के खतरे और सरकारों द्वारा प्रतिबंधों को देखते हुए हम अपने सभी क्वालीफाई टूर्नामेंट को जून के आखिरी सप्ताह तक स्थगित करने का फैसला लेते हैं। हमने यह फैसला खिलाड़यिों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हमें इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभानी है और अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करना है।' इस बीच श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक चलने वाले आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर्स के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News