ICC चेयरमैन शशांक मनोहर का नहीं बढ़ेगा कार्यकाल, जल्द छोड़गे अपना पद

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:41 AM (IST)

दुबई: अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन भारत के शशांक मनोहर इस साल जुलाई में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ देंगे आईसीसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईसीसी बोर्ड की गुरूवार को बैठक होनी है जिसमें नया प्रमुख चुनने के प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बीच मीडिया रिपोर्टर में कहा जा रहा है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख कॉलिन ग्रेव्स नए चेयरमैन के लिए प्रबल दावेदार हैं।

PunjabKesari
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का नाम भी इस पद के लिए चर्चा में है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने इस पद के लिए गांगुली का नाम उठाया था। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का कहना है कि बोर्ड ने इस मामले पर अभी तक कोई चर्चा नहीं की है लेकिन यदि गांगुली इस पद पर मनोहर की जगह लेते हैं तो उसे ख़ुशी होगी बशर्ते गांगुली के नाम पर सहमति हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News