पाक-न्यूजीलैंड सीरीज में डीआरएस न होने पर ICC ने दिया पीसीबी को बड़ा झटका

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 07:58 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितम्बर खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस सीरीज के दौरान डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) उपलब्ध नहीं होगा। 

इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई बातचीत के बाद इस सीरीज का दर्जा बदल दिया गया है। अब यह सभी मुक़ाबले महज द्विपक्षीय सीरीज के तहत रावलपिंडी में खेले जाएंगे। सुपर लीग की प्लेइंग कंडीशन्स में डीआरएस अहम है, लेकिन पाकिस्तान में तकनीक की कमी की वजह से इस सीरीज में डीआरएस मौजूद नहीं होगा। 2023 वनडे विश्व कप में जगह बनाने के लिए सुपर लीग सर्वोच्च माध्यम है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई ऐसा प्रोवाइडर नहीं मिला जो आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो। न्यूजीलैंड को इस दौरे के बाद एक बार फिर 2022-23 सीजऩ में पाकिस्तान का रुख करना है, जहां इन दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज प्रस्तावित है। दोनों बोर्ड के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अब वह सीरीज सुपर लीग का हिस्सा होगी।

Content Writer

Jasmeet