अश्विन आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित, ये खिलाड़ी भी हैं रेस में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 05:01 PM (IST)

दुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कारों के लिए नामांकितों का खुलासा कर दिया है। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में बल्ले और गेंद के साथ उनके बहुमूल्य योगदान के लिए नामांकित किया गया है।

2021 में अश्विन ने 8 मैचों में 16.23 की औसत से 52 विकेट लिए और एक शतक सहित 28.08 की औसत से 337 रन भी बनाए। भारत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहा था तब अश्विन ने क्रमशः दोनों पारियों 5/43 और 3/52  विकेट लिए और अंग्रेजी बल्लेबाजों को आउट किया। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक भी लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 विकेट चटके और 189 बनाए थे।

वहीं टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनेशन के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जैमीसन और श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने का भी नाम शामिल किया है। रूट ने इस साल 15 मैचों में 6 शतक की मदद से 1,708 रन बनाए। वह साल में टेस्ट क्रिकेट में 1,700 से अधिक रन बनाने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं।

वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जैमीसन ने इस साल 5 मैचों में 17.51 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। जैमीसन ने साउथैम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जिताने में अहम योगदान दिया था। फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही न्यूजीलैंड ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीता।

श्रीलंका के बल्लेबाज करूणारत्ने ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया। करुणारत्ने ने इस साल 7 मैचों में 69.38 की औसत से 902 रन हैं और इस साल उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में एक शतक, पल्लेकेले में दो मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है। वहीं गॉल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार शतक करुणारत्ने की बल्लेबाजी की परिभाषा दिखाते हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya