ICC Rankings : भारत से टेस्ट में छिना नंबर-1 का ताज, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 06:15 PM (IST)
खेल डैस्क : आईसीसी ने शुक्रवार को टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग की सालाना अपडेट जारी कर दी है। इस अपडेट के बाद भारत से नंबर-1 टेस्ट का ताज छिन गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब टेस्ट में नंबर 1 पर स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि भारत की वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार है। आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है। वहीं, भारत 120 रेटिंग के साथ 2 नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड 105 रेटिंग्स के साथ 3 नंबर पर है।
Australia on 🔝
— ICC (@ICC) May 3, 2024
Reigning World Test Championship winners overtake India to claim the No.1 position on the ICC Men’s Test Team Rankings after the annual update.https://t.co/rl0Ju11fNu
इस तरह लिया गया फैसला
सभी टीमों के मई 2021 के बाद के परफॉर्मेंस का असर ताजा रैंकिंग पर पड़ा है। मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी रिजल्ट को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है, वहीं अगले 12 महीनों में - जिसमें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है - उसे 100 प्रतिशत महत्व दिया गया है।
वनडे में भारत की बादशाहत
भारत ने चाहे टेस्ट टीम में नंबर-1 का ताज खो दिया हो लेकिन अब भी वनडे और टी20 में भारत की बादशाहत बरकरार हैं। वनडे रैंकिंग में ताजा अपडेट के बाद भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ 2 नंबर पर है। भारत 6 रेटिंग्स से ऑस्ट्रेलिया टीम से आगे है। इस सूची में साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गई है। इनके अलावा टेस्ट रैंकिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान (106) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, इंगलैंड (95) 6ठे, श्रीलंका (93) 7वें, बांग्लादेश (86) 8वें, अफगानिस्तान (80) 9वें और वेस्टइंडीज 69 रेटिंग्स के साथ टॉप 10 की सूची में शामिल।
टी20 रैंकिंग
टी20 रैंकिंग में अपडेट के बाद भारत 264 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 257 रेटिंग्स के साथ 2 नंबर पर है। टी20 भारत 7 रेटिंग्स से ऑस्ट्रेलिया टीम से आगे है। इंगलैंड 252 रेटिंग्स के साथ 3 स्थान पर है। साउथ अफ़्रीका 250 रेटिंग्स के साथ 4 स्थान पर हैं, न्यूजीलैंड (256) 5वें, वेस्टइंडीज (249) 6ठे, पाकिस्तान (247) 7वें, श्रीलंका (232) 8वें, बांग्लादेश (231) 9वें और अफगानिस्तान 217 रेटिंग्स के साथ टॉप 10 की सूची में शामिल।