क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट पर लगाम कसेगी ICC, बनाए जाएंगे नए नियम

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 01:10 PM (IST)

दुबई:  विश्व क्रिकेट संचालन संस्था आईसीसी विभिन्न टी20 और टी10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी। लुभावनी 'इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लांच कर दी जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्टीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। 

हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी10, 10 ओवर प्रति टीम लीग रही जो पिछले साल शारजाह में खेली गयी थी। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा, 'अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा लीग के लिए खिलाडियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी।'    

Rahul