ICC ने घोषित की दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, स्मिथ नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 04:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के दशक की सर्वश्रेष्ठ टीमों के ऐलान कर दिया है। जहां टी20 और वनडे टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को दी है तो वहीं आईसीसी ने टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली को दी है। आईसीसी की दशक सर्वश्रेष्ठ टीम में विराट के अलावा भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ही अपनी जगह बना पाए हैं। 

आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं तो विराट और विलियमसन दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी इस टीम में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो पाए हैं। 

टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक और डेविड वार्नर को शामिल किया गया है जबकि विकेट कीपिंग की भूमिका श्रीलंका के कुमार संगकारा को दी गई है। टेस्ट टीम में तीन तेज गेंदबाजों को दी गई जिसमें इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का नाम शामिल है।

 

 

Raj chaurasiya