ICC ने चुना विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 02:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा सम्मान दिया है। आईसीसी ने विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना और उन्हें सर गैरफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। विराट कोहली को यह अवॉर्ड उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण मिला। विराट ने साल 2011 से अब तक सबसे अधिक रन बनाएं हैं और यही कारण है कि वह इस अवॉर्ड को अपने नाम कर पाए हैं। विराट को इसके साथ ही आईसीसी ने दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का भी अवॉर्ड दिया है। 

विराट कोहली ने एक दशक में बनाए यह रिकॉर्ड 

सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज - 20,396
सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज - 66
सबसे अधिक अर्ध शतक लगाने वाले बल्लेबाज - 94
सबसे अधिक औसत रखने वाले बल्लेबाज - 56.97
2011 के विश्व कप विजेता के खिलाड़ी 
2013 के चैंपियन ट्रॉफी के विजेता
2018 ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान 

गौर हो कि आईसीसी ने विराट कोहली को दशक की हर फॉर्मेट में जगह दी है। वह आईसीसी की सभी टीम में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी है। आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। विराट कोहली को दिग्गजों से भरी आईसीसी की टेस्ट का नेतृत्व करने का गौरव हासिल हुआ है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News