ICC को WTC के लिए न्यूट्रल क्यूरेटर रखने चाहिए - मोहिंदर अमरनाथ
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय आलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के लिये तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए। अमरनाथ ने कहा कि जिस तरह से अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था, उसे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नहीं माना जाएगा। आपको अच्छी पिच पर खेलना चाहिए। जब आप अच्छी पिचों पर खेलते हैं तो फिर यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो। तब यह एक उचित प्रतिस्पर्धा होगी।
अमरनाथ ने कहा कि आईसीसी ने जिस तरह से तटस्थ अंपायरों का पैनल बनाया है उसी तरह से तटस्थ क्यूरेटर का पैनल भी तैयार करना चाहिए। इस टीम को आईसीसी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैच पांचवें दिन तक जाए। यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रा या टाई रह जाता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाता।
अमरनाथ का मानना है कि यह एक अन्य पहलू है जिसे आईसीसी को अगले चक्र में बदलना चाहिए। किसी भी खेल में फाइनल का मतलब होता कि उसमें संयुक्त विजेता नहीं हो सकता। फिर चाहे वह एक मैच हो या तीन मैच। उन्हें फाइनल पूरा करना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में