T20I Ranking : ये खिलाड़ी बना नंबर-वन गेंदबाज, अर्शदीप ने भी हासिल की शानदार रैंकिंग
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 03:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टी20आई रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला। वहीं श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है।
रैंकिंग के अनुसार हसरंगा 704 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि राशिद 698 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि राशिद ने दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड को पछाड कर शीर्ष स्थान काबिज किया था। हेजलवुड फिलहाल 690 अंकों के साथ तीसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हैं। दूसरी ओर, भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 869 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार टी20 विश्व कप के पांच मैचों में 190 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 225 रन बना चुके हैं।
वहीं अर्शदीप सिंह को टी20 विश्व कप 2022 में उनके लगातार प्रदर्शन के लिए ICC T20I रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 23वें स्थान पर है। सिंह अंतरराष्ट्रीय मंच पर डेब्यू करने के बाद से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे लगातार शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में है और अर्शदीप के नाम पर 10 विकेट हैं। अर्शदीप अभी तक खेले 18 टी20आई मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख