फाइनल मैच में हाथापाई पर ICC का कड़ा रूख, तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय को पाया दोषी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 11:51 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच के बाद बंगलादेश और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के मामले में बंगलादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी साबित हुए हैं। बंगलादेश ने भारतीय अंडर-19 टीम को फाइनल में तीन विकेट से मात दी थी जिसके बाद बंगलादेश और भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया था।

इस विवाद को लेकर हालांकि बंगलादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने बाद में माफी भी मांगी थी। बंगलादेश के मोहम्मद तोहिद ह्रदॉय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन आईसीसी की धारा 2.21 तोड़ने के दोषी पाए गए हैं जबकि भारत की तरफ से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई धारा 2.5 तोड़ने के दोषी ठहराए गए हैं। इन खिलाड़ियों पर मैदानी अंपायर सैम नोगस्की, एडरियम होल्डस्टॉक, तीसरे अंपायर रवींद्र विमालासिरी और चौथे अंपायर पैट्रिक बोनग्नी जेले ने यह आरोप लगाए हैं। आईसीसी अंडर-19 विश्वकप मैच के रेफरी ग्राएम लेब्रू ने पांच खिलाड़ियों पर आरोप प्रस्तावित किए हैं। 

तोहिद ह्रदॉय को इसके लिए 10 निलंबन अंक मिले जिससे उनके छह डिमेरिट अंक हुए हैं जबकि हुसैन और आकाश को आठ निलंबन अंक मिले जिससे उनके छह डिमेरिट अंक हुए हैं। हसन को चार निलंबन अंक मिले जिससे उनके पांच डिमेरिट अंक हुए और बिश्नोई को धारा 2.21 तोड़ने के मामले में पांच डिमेरिट अंक तथा धारा 2.5 के उल्लंघन के मामले में दो डिमेरिट अंक मिले। खिलाड़ियों को मिले यह डिमेरिट अंक दो वर्षों की अवधि तक रिकॉर्ड किए जाएंगे। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Edited By

Naveen Dalal