आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाडिय़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा ICC

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 09:52 PM (IST)

कोलकाता: आॅस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े गेंद से छेडख़ानी विवाद के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाडिय़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि, जुर्माना इसका विकल्प नहीं है और अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति सजा के मौजूदा प्रावधान की समीक्षा करके सुझाव देगी जो डबलिन में 27 जून से तीन जुलाई तक होने वाले आईसीसी के सालाना सम्मेलन में रखे जाएंगे। 

रिचर्डसन ने आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के समापन के मौके पर कहा- हम गेंद से छेडख़ानी और ऐसे सभी मसलों पर कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहते हैं जिसमें विरोधी टीम, खेल, अंपायरों, प्रशंसकों और मीडिया के प्रति सम्मान का अभाव दिखता है। उन्होंने कहा- हम क्रिकेट समिति से इसकी समीक्षा के लिए कहेंगे। कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति में एलेन बार्डर, शान पोलाक, कर्टनी वाल्श और रिची रिचर्डसन हैं।

Punjab Kesari