ICC महिला विश्व कप 2022 : टीम इंडिया की 7 प्लेयर खेल चुकीं 50+ मुकाबले, जानें वनडे रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 03:07 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड में 4 मार्च से महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच से शुरू हो जाएगा। विश्व कप में 8 देशों की टीमें 31 मुकाबले खेलेंगी। भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को होने वाले मुकाबले से करेगी। प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को 10 करोड़ रुपए मिलेंगे।

भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं। टीम इंडिया की 7 प्लेयर 50+ मैच खेल चुकी हैं जबकि 3 प्लेयर 100+ मैच। आई.सी.सी. बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में मिताली राज दूसरे तो स्मृति 8वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में झूलन गोस्वामी चौथे नंबर पर बनी हुई हैं। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की खिलाडिय़ों का अब तक वनडे प्रदर्शन कैसा रहा है।

विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम


मिताली राज (कप्तान) : मैच 225, रन 7623, औसत 51.85, शतक 7
हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान) : मैच 111, रन 2664, बैस्ट 171, शतक 3
स्मृति मंधाना : मैच 64, रन 2461, बैस्ट 135, शतक 4, अर्धशतक 20
शेफाली वर्मा : मैच 11, रन 260, बैस्ट 56, अर्धशतक 2
यास्तिका भाटिया : मैच 7, रन 193, औसत 27.57
दीप्ति शर्मा : मैच 69, रन 1720, विकेट 79
ऋचा घोष (विकेटकीपर) : मैच 7, रन 222, औसत 44.40
स्नेह राणा : मैच 14, रन 102, विकेट 13
झूलन गोस्वामी : मैच 195, रन 1183, विकेट 245
पूजा वस्त्रकार : मैच 13, रन 190, विकेट 6
मेघना सिंह : मैच 5, रन 3, विकेट 3
रेणुका सिंह ठाकुर : मैच 2, रन 92, विकेट 0
तानिया भाटिया (विकेटकीपर) : मैच 19, रन 138, बैस्ट 68
राजेश्वरी गायकवाड : मैच 51, रन 17, विकेट 81
पूनम यादव : मैच 57, रन 1987, विकेट 15

महिला विश्व कप में टीम इंडिया के मैच


6 मार्च : रविवार बनाम पाकिस्तान, बेओवल 
10 मार्च : गुरुवार बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन
12 मार्च : शनिवार बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड
16 मार्च : बुधवार बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन 
19 मार्च : शनिवार बनाम बांगलादेश, हैमिल्टन
22 मार्च : मंगलवार बनाम इंगलैंड, माऊंगानुई
27 मार्च : रविवार बनाम स. अफ्रीका, क्राइस्टचर्च 
(भारत के सभी मुकाबले सुबह 6.30 बजे शुरू होंगे)

विश्व कप में भारतीय टीम
1973 विश्व कप : हिस्सा नहीं लिया
1978 विश्व कप : चौथा स्थान
1982 विश्व कप : चौथा स्थान
1988 विश्व कप : हिस्सा नहीं लिया
1993 विश्व कप : चौथा स्थान
1997 विश्व कप : सैमीफाइनल
2000 विश्व कप : सैमीफाइनल
2005 विश्व कप : दूसरा स्थान
2009 विश्व कप : तीसरा स्थान
2013 विश्व कप : 7वां स्थान
2017 विश्व कप : दूसरा स्थान
2022 विश्व कप : ??

विश्व कप में भारत
मैच 63
जीते 34
हारे 27
टाई 1
नो रिजल्ट 1
जीत प्रतिशत 55.64

ऑस्ट्रेलिया-इंगलैंड का रहा है दबदबा
महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया 6 बार तो इंगलैंड 4 बार जीत चुकी है। न्यूजीलैंड ने 2000 का विश्व कप जीता था। टीम इंडिया 2005 और 2017 में रनरअप रह चुकी है। 

Content Writer

Jasmeet