महिला विश्व कप : नताली साइवर का शतक बेकार, इंगलैंड ने 12 रनों से गंवाया मैच

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 08:19 PM (IST)

खेल डैस्क : महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के तहत हैमिल्टन के मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंगलैंड को 12  रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 310 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड को नताली साइवर का सहारा मिला। नताली ने शतक लगाकर इंगलैंड को टारगेट के नजदीक पहुंचाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने के चलते उन्हें मैच गंवा देना पड़ा। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन शुरूआत की थी। ओपनर हेंस के साथ हेली ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। हेली 28 रन पर पवेलियन लौटी। लेकिन इसके बाद हेंस और कप्तान लेनिंग ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाने जारी रखे। कप्तान लेनिंग ने 110 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए। वहीं, हेंस ने 131 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाए। मध्यक्रम में मूनी ने 19 गेंदों पर 27 तो एलिसा पैरी ने 5 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर टीम का स्कोर 310 पर ला खड़ा किया। 

इंगलैंड की ओर से नताली ही सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 10 ओवर में 68 रन देते हुए दो विकेट हासिल कीं। वहीं, ब्रंट ने 52 रन देकर एक विकेट लिया। श्रुबसोल, केट क्रॉस और इसेलस्टोन विकेट  लेने के लिए संघर्ष करती हुई दिखीं।

बहरहाल, जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की शुरूआत खराब रही। ओपनर लॉरेन हिल 0 पर ही आऊट हो गई। लेकिन टैमी ब्यूमोंटे ने 82 गेंदों में सात चौकों की मदद से 74 तो कप्तान हीदर नाइट ने 51 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को राहत दी। लेकिन नताली ने एक छोर संभालते हुए 85 गेंदों में 13 ताबड़तोड़ चौकों की मदद से 109 रन बनाए। नताली ने सोफिया और ब्रंट के साथ कुछ साझेदारियां भी की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज अलाना किंग रही। उन्होंने 10 में 59 रन देते हुए टैम्मी, एमी जोंस और सोफिया के विकेट चटकाए। इसके बाद ताहिला मैकग्रा ने 51 रन देकर दो, जेस जोनासन ने 10 रन देकर दो विकेट लिए। 

Content Writer

Jasmeet