World Cup Qualifiers 2023 : निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी शतक, मैदान पर खूब बरसे चौके-छक्के

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 04:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के 18वें मैच में विंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर निकोलस पूरन के बल्ले से तूफानी शतकीय पारी देखने को मिली। ग्रुप ए मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन विंडीज के बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया। विंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना दिए।

पूरन ने जड़ा तूफानी शतक

इस दौरान पूरन ने 160 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने शतक महज 63 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके तो 6 दनदनाते छक्के बरसाए। यह पूरन का तीसरा वनडे शतक रहा जो 58वें मैच में आया। साथ ही यह इस टूर्नामें में उनका दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने 22 जून को नेपाल के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली थी। 

सबसे तेज तीसरा शतक

यह निकलोस पूरन का विंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक भी रहा। ब्रायन लारा के नाम विंडीज के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो 1999 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ महज 45 गेंदों में आया था। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में शतक पूरा किया था।

मैच की बात करें तो निकोलस के अलावा ओपनर ब्रैंडन किंग ने 76, जॉनसन चार्ल्स ने 54 तो ब्रूक्स ने 25 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 38 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं किमो पोल ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।


 

News Editor

Rahul Singh