बीजिंग में भी संयुक्त कोरियाई हाॅकी टीम चाहते हैं रेने फासेल

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 09:44 PM (IST)

गैंगनुएंगः अंतरराष्ट्रीय आईस हाॅकी महासंघ के प्रमुख रेने फासेल ने आज यहां कहा कि 2022 में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिंक में भी वह संयुक्त कोरियाई टीम का स्वागत ‘शांति संदेश’ के साथ करना चाहेंगे।          

प्योंगचांग में हो रहे मौजूदा शीतकालीन ओलंपिक में दोनों कोरियाई देशों की संयुक्त महिला हाॅकी टीम ने भाग लिया था जिसमें उत्तर कोरिया की 12 खिलाड़ी थी। हालांकि टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली।           

फासेल ने कहा, ‘‘ हम इस बारे में सोच रहे हैं, क्या हमें यह जारी रखना चाहिए। मैं कहूंगा, क्यों नहीं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत अच्छा होगा कि हम 2022 में भी इसे जारी रख सकें और शांति के संदेश के तौर पर संयुक्त टीम उतारें।’’