IND vs NZ मैच में छाया आईसक्रीज ब्वॉय, प्यारी हरकत पर फैंस हो रहे लोटपोट
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 09:09 PM (IST)
खेल डैस्क : बेंगलुरु के मैदान पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रन पर ऑलआऊट होने के बाद दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत की है। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 402 रन पर सिमेटने के बाद भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने सधी हुई शुरूआत की थी। रोहित ने अर्धशतक लगाया। उसके बाद विराट कोहली और सरफराज पारी को संभालते हुए नजर आए। बहरहाल, भारतीय पारी के दौरान जब सातवां ओवर शुरू होने को था, तब टीवी स्क्रीन पर आए एक लड़के ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
मैच में तब जयसवाल 7 तो रोहित 14 रन बनाकर खेल रहे थे। टीवी कैमरा तभी दर्शक दीर्घा में एक लड़के पर आ टिका। शरीर से भारी उक्त लड़के ने एक हाथ में आइसक्रीम कोन पकड़ा हुआ था। लड़के को जैसे ही पता चला कि कैमरे की नजर उसपर है, उसने आगे बैठे लड़के के पीछे अपना सिर रखने की कोशिश की ताकि नजर से बच सके। गनीमत रही कि सामने बैठा लड़का दुबला पतला था। ऐसे में वजनदार लड़के के पास हंसने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। यह देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर हंसे बिना रह नहीं सके। उन्होंने फौरन लड़के पर कमेंट किया और इस माहौल का आनंद लिया। देखें वीडियो-
Trolling Level of Commentators.
— Mohammad Hazran🇵🇰 (@KhazranSays) October 18, 2024
Big Unit ,the Ice Cream Guy 🤣🤣😭😭#INDvNZpic.twitter.com/FOvtAYpQ7C
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जयसवाल (13) ही दोहरे अंक का आंकड़ा छू सके। मैट हेनरी (5/15) और विलियम ओ'रूर्के (4/22) न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के 91, रचिन रविंद्र के 134 रन और टिम साउदी के 65 रनों की बदौलत 402 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 52 तो यशस्वी जयसवाल ने 35 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली के साथ सरफराज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के