बाबर अगर आईपीएल खेलते हैं तो उनकी बोली विराट से भी ज्यादा लगेगी : शोएब अख्तर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 05:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में इस समय आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहता है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस लीग में खेलें तो वह सबसे महंगे खिलाड़ी बिकेंगे।

अख्तर ने आगे कहा कि आईपीएल में बाबर आजम को विराट कोहली के साथ खेलते देखना एक बहुत बड़ा मौका होगा। आईपीएल में एक दिन बाबर आजम और विराट कोहली को एक साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना बहुत अच्छा होगा। वह कितना रोमांचक क्षण होगा। नीलामी में बाबर 15-20 करोड़ रुपए में जाएगा तो वह पाकिस्तान का सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है।

गौर हो कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 और वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं। टी20 में बाबर आजम ने 73 मैच खेलें हैं जिनमें उन्होंने 45.17 की औसत से 2620 रन बनाए हैं। बाबर ने इस दौरान 130 की स्ट्राइट रेट से एक शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News