बुशफायर मैच से बोले युवराज- अगर ब्रेट ली 150 किमी. स्पीड फेकेंगे तो नहीं खेल पाऊंगा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्ली : बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच में खेलने को लेकर भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज रहे युवराज सिंह काफी उत्सुक है। मेलबर्न में होने वाले मैच को लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान अपना एक डर भी फैंस के साथ शेयर किया। दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान युवराज सिंह हल्के फुल्के मस्ती के मूड में भी थे। युवराज से जब पूछा गया कि क्या वह बै्रट ली की 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद खेलने को तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि वह 135 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तो खेल लेंगे लेकिन अगर ब्रेट ली इतनी तेजी से गेंद फेंकेंगे तो वह नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े होना पसंद करेंगे। देखें वीडियो-

दोनों टीमों के प्लेयर
रिकी पोंटिंग प्लेइंग-11 :
मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलिसे विलानी, ब्रायन लारा, फोबे लीचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिश्चियन, ल्यूक हॉज। कोच : सचिन तेंदुलकर

एडम गिलक्रिस्ट प्लेइंग-11 : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वाल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद (एक और घोषणा की जानी है)। कोच : टिम पेन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News