कोच सही काम कर रहे हैैं या नहीं कॉल कर बताएं खिलाड़ी : खेल मंत्री राठौड़

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली : खिलाडिय़ों को साइ केंद्रों पर सुविधाओं के अभाव की लगातार आने वाली शिकायतों के मद्देनजर खेल मंत्रालय जल्दी ही ऐसी शिकायत निवारण व्यवस्था शुरू करेगा जिसमें खिलाड़ी एक फोन नंबर पर अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकेंगे। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पहले खेलों इंडिया स्कूली खेलों के आयोजन के बाद मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा- हर बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से लौटने के बाद मैनेजर या कोच अपनी रिपोर्ट देते हैं लेकिन खिलाडिय़ों से भी रिपोर्ट लेने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए मोबाइल एप शुरू किया जाएगा जिस पर गोपनीयता रखते हुए फीडबैक लिया जाएगा।’’ 

हम जल्दी ही शिकायतों के निवारण के लिए निश्चित नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा भी देंगे। उन्होंने कहा- इसमें खिलाड़ी अपनी यात्रा, होटल की व्यवस्था, अभ्यास की सुविधा वगैरह से जुड़े सारे फीडबैक दे सकेंगे ताकि हम यह देख सकें कि जितनी मेहनत खिलाड़ी कर रहे हैं, उतनी कोच या मैनेजर भी कर रहे हैं या नहीं।’’

10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हैं प्रशिक्षण

उन्होंने कहा- साइ के विभिन्न केंद्रों पर 10000 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं और सब पर बराबर और लगातार नजर रखी जानी जरूरी है। इस नंबर पर खिलाड़ी सीधे संपर्क कर सकेंगे और रोज करीब 200 काल लिए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि खाने-पीने, कोच के रवैये, अनुशासन और सुविधाओं से जुड़ी हर शिकायत इस पर दर्ज कराई जा सकेगी ताकि अधिकारियों की जवाबदेही तय हो सके। यह पूछने पर कि इसे शुरू करने की कोई समय सीमा तय की गई है, राठौड़ ने कहा- हमने अधिकारियों को ताकीद कर दी है कि इन खिलाडिय़ों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाए और प्रोजेक्ट अधिकारी उनसे पूछे जाने वाले सवाल भी तय करें। उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह शुरू हो जाएगा ।’’ 

साइ के विभिन्न केंद्रों के औचक निरीक्षण भी होंगे

ओलंपिक रजत पदक विजेता रहे राठौड़ ने यह भी कहा कि देश भर में साइ के विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण और मुआयना भी किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले एलीट खिलाडिय़ों के लिये मोबाइल एप शुरू कर रहा है जिससे दौरे को लेकर उनका फीडबैक लिया जायेगा।

खेलों का बजट बढ़ा, सुविधाओं पर करेंगे फोक्स

वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट में मंत्रालय को मिले आवंटन पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बजटीय आवंटन में कई गुना बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा- खेलों का बजट 2012.13 में 1152 करोड़ था जो 2018.19 के लिए 2196.35 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं खेलो इंडिया के लिए 2016.17 में 158 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जो 2018.19 में 575 करोड़ रुपए कर दिए गए।’’ उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में खेलों के विकास के साथ ही टारगेट ओलंपिक पोडियम के जरिए पदक उम्मीदों को सारी सुविधाएं देने पर बजट में फोकस किया गया है।

खिलाडिय़ों को आउट आफ पॉकेट भत्ता दे रहे

टीओपी के तहत खिलाडिय़ों को पैसे मिलने में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा- अभी तक 220 खिलाड़ी इस योजना के दायरेे में है जिन्हें सितंबर 2017 से 50000 रुपए आउट आफ पॉकेट भत्ता भी दिया जा रहा है। 206 खिलाडिय़ों को 4 करोड़ 62 लाख रुपए दिए जा चुके हैं और 14 खिलाडिय़ों का भुगतान आधार या नाडा से मंजूरी अभी तक नहीं मिलने के कारण रूका हुआ है।’’