अगर हालात सुधरते हैं तो PSL के बचे हुए मैच नवंबर में करा सकते हैं: CEO

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:16 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल-5 (PSL) के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है बशर्ते अगले कुछ महीनों में कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उत्पन्न हुए हालात सुधर जाएं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 

पीएसएल के बचे हुए मैच कब होंगे 

पीएसएल को मंगलवार को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं। लेकिन खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराये जा सकते हैं। खान ने कहा, ‘लेकिन पहले हमें सभी फ्रेंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिये जाएं।'

neel