टेस्ट खेलने को मिलता है तो ठीक, टी20 विशेषज्ञ कहलाने में भी बुराई नहीं : लिविंगस्टोन

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन सफल टेस्ट कैरियर चाहते हैं लेकिन उन्हें टी20 विशेषज्ञ कहलाये जाने से भी गुरेज नहीं है। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलने के इंतजार में रातों की नींद गंवाने से बेहतर है कि वे सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहें। इंग्लैंड के इस 28 वर्षीय क्रिकेटर की दुनिया भर में टी20 क्रिकेट में मांग है। वह बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग खेल चुके हैं और अब राजस्थान रॉयल्स के लिये आईपीएल के 14वें सत्र के बाकी मैच खेलेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘आपके पास क्रिकेट में अब दो रास्ते हैं। टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिलने पर भी दुनिया भर में लीग खेल सकते हैं।' आईपीएल से ठीक पहले ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट में उन्होंने बर्मिंघम फीनिक्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह अपना ब्रांड और प्रशंसक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ साल में दुनिया भर में मैं फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट खेलना चाहता हूं। एक ही टीम के लिये बार बार खेलने से प्रशंसक बनते हैं और जिदंगी भर चलने वाली दोस्ती भी।' 

लिविंगस्टोन ने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा।' उन्होंने कहा कि वह एशेज टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल को जरिया नहीं बना रहे। उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे आईपीएल खेलना है जिसके बाद टी20 विश्व कप है। टेस्ट क्रिकेट के बारे में मैं अभी नहीं सोच रहा। अगले कुछ महीने में मेरा लक्ष्य आईपीएल और टी20 विश्व कप है । मैं टेस्ट टीम में जगह पाने के लिये आईपीएल को जरिया नहीं बना रहा हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News