अगर पीएम बिरयानी खा सकते हैं... तेजस्वी यादव ने की टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की वकालत
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 05:31 PM (IST)
खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। आईसीसी टीम जब दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के शैड्यूल पर चर्चा करने के लिए दुबई जुटी, तो तेजस्वी ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाकर खेलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नेता ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक उदाहरण दे दी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनका बयान चर्चा में रहा। पूर्व क्रिकेटर यादव ने पूछा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं तो टीम बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट के लिए सीमा पार क्यों नहीं जा सकती।
बहरहाल, तेजस्वी जिन्होंने राज्य स्तरीय क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है, ने कहा कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्हें (पाकिस्तान) हमारे देश आना चाहिए और हमारे खिलाड़ियों को भी वहां जाना चाहिए। खेल में क्या समस्या है? ऐसा नहीं है कि खेलों में कोई युद्ध हो रहा है। भारत को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? अगर पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा सकते हैं तो ये अच्छी बात मानी जाती है, लेकिन अगर भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाए तो इसे गलत माना जाता है। यह सोचने का सही तरीका नहीं है। बता दें कि राजद नेता का संदर्भ 2015 में अपने तत्कालीन पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए पीएम मोदी की अचानक लाहौर यात्रा की ओर था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से भारत के इनकार ने टूर्नामेंट के भविष्य को संदेह में डाल दिया है। भारत ने अपने मैचों के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है, जिसमें तटस्थ स्थल के लिए श्रीलंका और यूएई को चुना गया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में करवाने पर अड़ा हुआ है। पूरे गतिरोध पर अब आईसीसी बैठक कर रहा है।
इसी बीच बीते दिनों तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने कहा था कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे... वे आतंकवादी भेजते रहेंगे और हम उनके साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब उन्होंने एशिया कप में भाग लिया था। कट्टर प्रतिद्वंद्वियों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। इसके बाद दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने हुई हैं।