एबी डी विलियर्स का बड़ा बयान, टी20 विश्वकप स्थगित हुआ तो ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 12:05 PM (IST)

केपटाउन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab de villiers) ने कहा है कि अगर इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2020) स्थगित होता है तो वह क्रिकेट में वापसी करने के बारे में सोच सकते हैं। डीविलियर्स मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन मार्क बाउचर के दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच बनने के बाद से ही उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। 

टी-20 विश्व कप पर कोरोना वायरस का असर 

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में टी-20 विश्वकप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला विश्व कप स्थगित हो सकता है। लेकिन कोरोना का खतरा जिस तरह विश्व में फैला हुआ है उसे देखते हुए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। 

मैं वैसा नहीं जो फिट ना होते हुए भी खेले : एबी डी विलियर्स 

डीविलियर्स ने कहा, ‘अगर टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्थगित हो जाता है तो हालात में परिवर्तन होगा। अभी मैं खेलने के लिए फिट हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि तब तक मेरा शरीर फिट रहेगा या नहीं।' उन्होंने कहा, ‘अगर मैं 100 फीसदी सही रहा जैसा मैं अभी हूं तो मैं टी-20 में खेल सकता हूं लेकिन अगर ऐसा नहीं रहा तो मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगा क्योंकि मैं वैसा इंसान नहीं हूं जो फिट नहीं होते हुए भी खेलने उतरे।' 

मेहनत करके अपना स्थान बनाना होगा : एबी डी विलियर्स 

दक्षिण अफ्रीका को जून में श्रीलंका के खिलाफ और जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। डीविलयर्स ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह इस दौरे में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। डीविलियर्स ने कहा, ‘मैं ट्रायल दूंगा और बाउचर को दिखाऊंगा कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। वह मुझे टीम में शामिल करें क्योंकि मैं अन्य खिलाड़ी की तुलना में बेहतर हूं। मैं ऐसे टीम में नहीं शामिल हो सकता हूं। अन्य खिलाड़ियों की तरह मुझे भी मेहनत करनी होगी और अपना स्थान बनाना पड़ेगा।' 

Sanjeev