पुरुष टीम पर जुर्माना लगने पर महिला टीम के कामकाज को अस्थायी तौर पर रोका
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 05:34 PM (IST)

बेंगलुरु : केरला ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग के पिछले सत्र में प्लेऑफ से बाहर होने के बाद क्लब पर लगाए गए प्रतिबंधों से उत्पन्न 'वित्तीय संकट' के कारण मंगलवार को अपनी महिला टीम के कामकाज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। क्लब के इस फैसले को देश में महिलाओं के खेल के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने तीन मार्च को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद ब्लास्टर्स पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। टीम ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील छेत्री के फ्री किक का विरोध करते हुए मैदान छोड़ दिया था।
केरल ब्लास्टर्स ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ हमें भारी मन से यह बताना पड़ रहा है कि हम अपनी महिला टीम के कामकाज को अस्थायी रूप से रोक रहे है। हमें फुटबॉल महासंघ के द्वारा हमारे क्लब पर हाल ही में लगाए गए वित्तीय प्रतिबंधों के कारण यह निर्णय लेना पड़ रहा है।'' भारतीय टीम की गोलकीपर अदिति चौहान और कप्तान आशालता देवी ने पुरुष खिलाड़ियों के बर्ताव पर महिला टीम को सजा देने पर सवाल उठाये।
So the men’s team gets a fine for what they did and the money comes from the women’s team budget by shutting it down? Great, that’s how women’s football will develop in india. Horrible! https://t.co/0Wxh4xM6Ht
— Aditi Chauhan GK 🇮🇳 (@aditi03chauhan) June 6, 2023
अदिति ने ट्वीट किया, ‘‘ पुरुषों की टीम के कारण क्लब पर जुर्माना लगता है और महिला टीम के बजट को बंद करके उनके लिए पैसा जुटाया जाता है? बढ़िया, ऐसे ही भारत में महिला फुटबॉल का विकास होगा।'' अदिति के इस ट्वीट आशालता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘ "भयानक''। क्लब ने हालांकि कहा, ‘‘ यह बताना जरूरी है कि महिला टीम के कामकाज को रोकने का फैसला अस्थायी है। इस मामले को पूरी तरह से निपटाने के बाद हम अपनी महिला टीम को बहाल करेंगे।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर