शीर्ष वरीय Iga Swiatek कंधे की परेशानी के कारण बर्लिन प्रतियोगिता से हटी

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 04:17 PM (IST)

बर्लिन : शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कंधे की समस्या के कारण अगले सप्ताह यहां होने वाले ग्रास (घसियाले) कोर्ट टूर्नामेंट से नाम वापस लेते हुए कहा कि उन्हें विंबलडन से पहले आराम करने की जरूरत है।

हाल ही में फ्रेंच ओपन के खिताब को दूसरी बार जीतने वाली स्वियातेक से पहले रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज एनेट कोंटावेइट और पाउला बडोसा  के अलावा पूर्व नंबर एक नाओमी ओसाका भी टूर्नामेंट से हट गई है।

स्वियातेक ने ट्विटर पर लिखा कि वह ‘वह बार-बार कंधे में परेशानी का सामना कर रही है और इसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना होगा। उन्होंने कहा कि मैं विंबलडन के लिए तरोताजा होने और आराम पर ध्यान केंद्रित करूंगी। यह 21 साल की खिलाड़ी लगातार 35 मैचों से अजेय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News