लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज – भारत के अदित्य मित्तल को तीसरा स्थान

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:23 PM (IST)

बार्सिलोना ( स्पेन ) अभी तीन दिन पहले ही भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आदित्य मित्तल नें स्पेन में चल रहे लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में भारत के 77वे ग्रांड मास्टर बनने का कारनामा किया था  अंक और अब प्रतियोगिता के सभी 9 राउंड होने के बाद आदित्य 7 अंक बनाकर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे है । 50 वे वरीय आदित्य प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे । सातवे राउंड मे भारत के आर्यन शर्मा को पराजित करने के बाद उन्होने सिंगापुर के टिन जींगयाओ और जर्मनी के स्वाने रसमुस से बाजी ड्रॉ खेला और इस तरह पूरी प्रतियोगिता मे 2739 का प्रदर्शन करते हुए वह अपराजित रहे । 7 ही अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर ईरान के अमीन तबातबाई पहले तो सिंगापुर के टिन जींगयाओ दूसरे स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन 6.5 अंक बनाकर बारहवे , 6 अंक बनाकर आर्यन चोपड़ा 18वें और साई अग्नि जीवितेश 23 वे स्थान पर रहे ।

 

Content Editor

Niklesh Jain