जसप्रीत बुमराह की कामयाबी का बड़ा राज खोला IIT कानपुर के प्रोफेसर ने

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 03:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों में की जाती है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में 774 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के राज खोलते हुए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर संजय मित्तल (Sanjay Mittal) ने उनकी सफलता के पीछे का कारण रिवर्स मैग्नस फोर्स (Reverse Magnus Force) को बताया है।

जसप्रीत बुमराह की सफलता का बड़ा राज

मित्तल के मुताबिक सीम स्थिति और 1,000 RPM की रोटेशनल गति गेंद को केवल 0.1 का स्पिन अनुपात देती है, जिसे ‘रिवर्स मैग्नस इफेक्ट’ कहा जाता है। इन शॉर्ट के हवाले से मित्तल ने बताया गेंद तेजी से नीचे की ओर जाने की वजह से बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना मुश्किल हो जाता है। जसप्रीत बुमराह लगातार इसी तरह की गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाब बनाने में बरकरार रहते हैं।

जसप्रीत बुमराह विकेट 

गौर हो कि जसप्रीत बुमराह ने 49 वनडे मैचों में 85 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड की तेज पिच पर गेदंबाजों के लिए मददगार साबित नहीं होगी, ऐसे में जसप्रीत बुमराह के लिए बल्लेबाजों के विकेट उड़ाना बड़ी चुनौती होगी।

Sanjeev