इमाम उल हक ने तोड़ा इंगलैंड में युवराज सिंह का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 04:01 PM (IST)

जालन्धर : पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने ब्रिस्टल के मैदान पर गदर मचाते हुए इंगलैंड के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। इमाम ने इस पारी में 131 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। इमाम ने इस पारी के साथ ही भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का इंगलैंड की धरती पर बनाया गया सर्वोच्च रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युवराज ने 2017 में इंगलैंड के खिलाफ 150 रन बनाए थे। इमाम ने महज 1 रन ज्यादा बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि एशियाई खिलाडिय़ों द्वारा इंगलैंड में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के रिकॉर्ड में इमाम दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या बने हुए हैं। जयसूर्या ने 2006 में इंगलैंड के खिलाफ 152 रन ठोके थे। इमाम ने इस पारी की बदौलत और भी रिकॉर्ड बनाए हैं। डालें नजर-

वनडे में सबसे तेज 6 शतक 

 इमाम उल हक वनडे में सबसे तेजी से 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इमाम ने महज 27 पारियों में 6 वनडे शतक जमाए। पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा (Upul Tharanga) के नाम था, जिन्होंने 29 पारियों में यह कमाल किया था.

इंगलैंड में पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी 


इमाम इंगलैंड के मैदान पर बतौर पाकिस्तानी क्रिकेटर सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड फखर जमान (Fakhar Zaman) के नाम पर था। जिन्होंने इसी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 138 रन बनाए थे। देखें रिकॉर्ड-
151 इमाम उल हक, 2019
138 फखर जमां, 2019
137 एजाज अहमद 1999
113 जावेद मियांदाद 1987

150 रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

इमाम पाकिस्तान की ओर से वनडे में 150 रन बनाने वाले पांचवां बल्लेबाज हैं। इमाम की उम्र मैच वाले दिन 23 साल 153 दिन थी। ऐसे में वह 150 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए। 

1000 रन बनाते समय थी दूसरी सर्वश्रेष्ठ औसत


67.00 - रयान दस डोजेट
60.04 - इमाम उल हक
59.58 - विराट कोहली
53.58 - माइकल बेवन
53.50 - एबी डिविलियर्स
52.83 - फखर जमान
51.25 - जोनाथन ट्रॉट
50.72 - एमएस धोनी
50.36 - जो रूट

Jasmeet