सचिन तेंदुलकर के इस शॉट से 15 साल पीछे पहुंच गए वॉटसन, मैच के बाद खुलकर बात की

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:19 PM (IST)

वडोदरा : खचाखच भरे बीसीए स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जब इस महान बल्लेबाज ने इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेले गए हाई स्कोरिंग इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तेंदुलकर ने महज 33 गेंदों पर 64 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे। उनकी पारी का सबसे खास पल तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस की गेंद पर लगाया गया शानदार स्ट्रेट छक्का था, जिसमें उन्होंने बेखौफ होकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना किया। 

इस शॉट ने न सिर्फ प्रशंसकों को रोमांचित नहीं किया, बल्कि विपक्षी कप्तान शेन वॉटसन को भी पुरानी यादें ताजा कर दीं, क्योंकि बाद में उन्होंने इसे ‘रात का शॉट’ करार दिया। तेंदुलकर के पुराने शॉट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि भारत के महान बल्लेबाज का स्ट्रेट ड्राइव देखना एक शानदार अनुभव था, और यह उन्हें 15 साल पीछे ले गया। 

वॉटसन ने मैच के बाद कहा, 'हमने मैच जीत लिया, लेकिन मुझे लगता है कि सचिन ने रात का शॉट खेला। वह स्ट्रेट ड्राइव मुझे तुरंत 15 साल पीछे ले गया। जिस तरह से उसने स्ट्रेट ड्राइव से छक्का मारा, मुझे लगता है कि सभी लड़के चुपचाप तालियां बजा रहे थे। दो बेहतरीन शॉट थे, स्ट्रेट ड्राइव से छक्का और फिर कवर ड्राइव से छक्का। आप देख सकते हैं कि सचिन इस शॉट से कितने खुश थे - उन्होंने तुरंत अपना सिर नीचे कर लिया जैसे कह रहे हों कि मैं काफी समय से यह शॉट खेलना चाहता था। वहां खेलना एक शानदार अनुभव था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News