सनराइजर्स हैदराबाद में रन बनाने के लिए जरूरी है ‘W’ जानिए कैसे-

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 04:56 PM (IST)

जालन्धर : एक दशक पहले डेली सोप चलाने वाले चैनलों पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ था। जो भी सीरियल आए उसका नाम अंग्रेज के शब्द के (W) से होना चाहिए। उस दौरान जितने भी सीरियल क शब्द से आए, सभी हिट गए। ठीक यही थ्यूरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी इस्तेमाल हो रही है। हालांकि इस टीम में के की बजाय अंग्रेजी का शब्द डब्ल्यू (W) ज्यादा महत्व रख रहा है।
यह बात इस तरह साबित होती है, क्योंकि हैदराबाद टीम की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अगर किसी बल्लेबाज के नाम पर है तो वह है डेविड वार्नर। वार्नर यानी अंग्रेजी के डब्ल्यू से शुरू होता शब्द। वार्नर के नाम पर हैदराबाद की ओर से सर्वोच्च 126 बनाने का रिकॉर्ड है। मजे की बात यह है कि दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 भी डेविड वार्नर के नाम है। इसका बाद तीसरा 92, चौथा 91, पांचवां 90, छठा भी 90 रन उनके नाम पर है। इसके बाद विलियम्सन की 89 रन की पारी आती है। जिनके नाम में डब्ल्यू आता है। हालांकि बीच में 88 रन बनाने वाले आरोन फिंच जरूर यह सीरीज तोड़ते हैं लेकिन बीते दिन विलियम्सन ने दोबारा 84 रन बनाकर डब्ल्यू फैक्टर को और मजबूत कर दिया।
Highest scores for SRH in IPL:
126 Warner
93* Warner
92 Warner
91 Warner
90* Warner
90 Warner
89 Williamson
88* Finch
84 Williamson

Punjab Kesari