इमरान खान ने ठोकी तान- हमने 7 गुणा बड़े भारत को कई बार हराया

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 04:42 PM (IST)

स्पोट्र्स डेस्क : स्विटजरलैंड के दावोस शहर में वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम 2020 चल रही है। इस दौरान दुनिया भर के नेता एक मंच पर इकट्ठे हुए हैं। इस फोरम में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। इमरान ने कहा- जब मैं खेलता था तो हमने अपने पाकिस्तान के आकार से 7 गुणा बड़े देश को लगातार पटखनी दी थी।

इमरान ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि इस देश के पास बहुत क्षमता है। 60 के दशक में, पाकिस्तान की चमक एक एशियाई रोल मॉडल की तरह थी। जब मैं क्रिकेट खेल रहा था तब हमारी टीम ने पाकिस्तान से आकार में 7 गुणा बड़े देश भारत को लगातार हराया था। 

भारत का पाकिस्तान के विरुद्ध रिकॉर्ड
भारत और पाक के बीच 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 9 टेस्ट और पाक की टीम ने 12 मैच जीते बाकी मैच ड्रॉ रहे हैं। 132 वनडे मैच में भारत की टीम55 जीत हासिल हुई है वहीं पाकिस्तान की टीम ने 73 मैच जीते हैं। टी20 मैचों मे भारतीय टीम का पलड़ा भारी है भारत ने पाक के साथ खेले 8 मैच में 7 मैच भारतीय टीम जीती है। विश्व कप के मुकाबलों में पाकिस्तान भारत को एक बार भी नही हरा पाया हैं।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News