फॉर्म में चल रहे गगनजीत भुल्लर और राशिद करेंगे भारतीय चुनौती की अगुआई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:44 PM (IST)

सिंगापुर : पिछले हफ्ते एशियाई गोल्फ टूर के विजेता गगनजीत भुल्लर और उप विजेता राशिद खान अंतरराष्ट्रीय सीरीज सिंगापुर में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। इस 15 लाख डॉलर पुरस्कार राशि की प्रतियोगिता में पूर्व मास्टर्स चैम्पियन पैट्रिक रीड सहित दुनिया के शीर्ष 100 में शामिल पांच खिलाड़ी मौजूद होंगे।

भुल्लर ने पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन में खिताब जीतकर भारत के एशियाई टूर में चल रहे लंबे सूखे को समाप्त किया था जबकि राशिद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे। भुल्लर इसी लय को जारी रखने की उम्मीद करेंगे जबकि राशिद की निगाहें अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने पर लगी होंगे क्योंकि उन्होंने 2014 सत्र में दो बार ट्राफी जीतने के बाद कोई टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है।

भारत का 16 सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेगा जिसमें युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों का मिश्रण है। भुल्लर और राशिद के अलावा दल में शुभंकर शर्मा, शिव कपूर, विराज मदप्पा, एसएसपी चौरसिया, चिराग कुमार, अमन राज, अजीतेश संधू, एस चिक्कारंगप्पा, राहिल गंगजी, हनी बैसोया और वीर अहलावत शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News