बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज, मजबूर कप्तान कोहली को करवाना पड़ा ओवर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्लीः यहां कोटला स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूटा दिए। अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत दूसरे सेशन तक मैच कब्जे में कर लेगा, लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने फिर शतकीय पारी खेलते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जब गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम नजर आने लगे उस समय कप्तान विराट कोहली को खुद ओवर करवाना पड़ा। 

दवाब में आ गए सिल्वा
कोहली दूसरी पारी के 76वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उनके सामने रोशन सिल्वा खड़े थे आैर नाॅन स्ट्राइकर पर धनंजय खड़े थे। कोहली ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिल्वा पर दवाब तो बनाया लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे। सिल्वा ने ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लिया आैर फिर धनंजय ने कोहली की आखिरी तीन गेंदें खेलीं, लेकिन वह रन बनाने में नाकाम रहे। कोहली ने पूरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला रखा, लेकिन वह भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

इसके बाद धनंजय अगले ही ओवर में 119 रन बनाकर रिटायर हो गए। उनके बाद निरोशन डिकवेला बल्लेबाजी आए। धनंजय के रिटायर हो जाने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। इससे पहले टेस्ट के चाैथे दिन भारत से मिले 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 3 विकेट गिरने के बावजूद पांचवें दिन स्टीक शुरुआत की।