लॉकडाउन में कपिल देव ने बताया, कोरोना वायरस के दौर में कैसे बीत रहा है समय

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में व्यस्त होने के कारण जो काम नहीं किए थे वो अब लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण खतरे के कारण समूचे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। कपिल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और अपने घरों में रहने की सलाह दी है। 

कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र तरीका

कपिल ने कहा, ‘लॉकडाउन को सकारात्मक रुप में लें। आपको खुद इस कठिन दौर का सामना करना है। आप अक्सर अपने परिवार से दूर रहते हैं लेकिन अब आपको अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिल रहा है।'  उन्होंने कहा, ‘मैं आजकल अपना घर और गाडर्न साफ करता हूं। मेरा गाडर्न मेरा गोल्फ कोर्स भी है। मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं जो मैंने इतने वर्षों में नहीं किया है। मैं सभी के लिए खाना बना रहा हूं औऱ मैंने यह इंग्लैंड में खेलने के दौरान अपनी पत्नी के साथ सीखा था।'  विश्वकप विजेता कप्तान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग घर में रहकर अपनी सुरक्षा करें। यह कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र तरीका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News