धोनी जिस मामले में हैं फिसड्डी, KKR ने पहली बार किया वो काम, मुंबई है टॉप पर

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 11:13 PM (IST)

खेल डैस्क : महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है लेकिन इसके बावजूद कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिसमें वह अपनी टीम को कभी टॉप पर लेकर नहीं आ पाए। धोनी जब तक कप्तान रहे, पांच खिताब जीते। उस दौरान वह अपनी टीम को लीग स्टेज पर कभी भी नंबर एक तक नहीं ले जा पाए। सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए यह हैरानीजनक आंकड़े हो सकते हैं। वहीं, इस मामले में मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर हैं जिसने तीन सीजन में लीग स्टेज पर पहले स्थान हासिल करने के साथ खिताब भी जीता। इस सीजन में कोलकाता टेबल टॉपर थी और उन्होंने खिताब जीतकर यह रिकॉर्ड पहली बार बनाया।

 

Dhoni, KKR, Kolkata Knight Riders, Gautam gambhir, Shreyas Iyer, IPL Final, IPL 2024, KKR vs SRH, Dhoni, KKR, Kolkata Knight Riders, Gautam Gambhir, Shreyas Iyer, IPL Final, IPL 2024, KKR vs SRH
 

ऐसा रहा कोलकाता का लीग स्टेज का सफर


2012 के लीग मुकाबलों में कोलकाता ने 16 में से 10 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। तब दिल्ली डेयरडेविल्स 16 में से 11 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर थी। मुंबई ने भी 16 में से 10 मुकाबले जीते थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 में से 8 मुकाबले जीतकर फाइनल का सफर तय कर लिया था। 


2014 सीजन में भी कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर आगे क्वालिफाई किया था। फाइनल में उनका मुकाबला पंजाब से हुआ था जोकि 14 में से 11 मुकाबले जीतकर आगे बढ़ी थी। चेन्नई ने इस सीजन में लीग स्टेज पर 14 में से 9 तो मुंबई ने 14 में से 7 मैच जीते थे।


2024 सीजन में कोलकाता ने पहली बार प्वाइंट टेबल पर पहला स्थान हासिल किया और खिताब जीतने में सफल रही। मुंबई की टीम तीन बार (2017, 2019, 2020) ऐसा कर चुकी है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई एक बार भी ऐसा नहीं कर पाई। बहरहाल, कोलकाता ने 2024 सीजन की लीग स्टेज में 14 मैच खेलकर 9 जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। 

 

Dhoni, KKR, Kolkata Knight Riders, Gautam gambhir, Shreyas Iyer, IPL Final, IPL 2024, KKR vs SRH, Dhoni, KKR, Kolkata Knight Riders, Gautam Gambhir, Shreyas Iyer, IPL Final, IPL 2024, KKR vs SRH

ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स चेपॉक के मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा खिताब जीत लिया। पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबद को कोलकाता के गेंदबाजों ने 113 रन पर ही रोक दिया। यह आईपीएल फाइनल इतिहास में बना सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने 43 तो वेंकटेश अय्यर ने 51 रनों का योगदान दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News