ब्रिटेन में पायलट परियोजना के तहत प्रशंसकों को स्टेडियम आने की अनुमति मिली

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:00 PM (IST)

लंदन : ब्रिटेन में स्टेडियमों में दर्शकों की सुरक्षित वापसी का परीक्षण करने के लिए इस सप्ताह के अंत से कुछ पायलट कार्यक्रमों में खेल प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि अक्टूबर की शुरूआत से बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे। 

ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को कहा कि शेफील्ड क्रूसिबल थिएटर में विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के अंतिम दो दिनों में लगभग 300 दर्शक भाग लेंगे। इसमें कहा गया कि एक अक्टूबर से स्टेडियमों में ज्यादा दर्शकों को आने की अनुमति देने की ओर बढ़ते हुए ये कदम उठाये जा रहे हैं। 

इससे पहले भी अगस्त के शुरुआती दो सप्ताह में प्रशंसकों को स्टेडियम आने की मंजूरी देने की पायलट योजना बनीं थी लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के डर से उस पर रोक लगा दिया था। ब्रिटेन के संस्कृति सचिव ओलिवर डाउडेन ने कहा, ‘हम इंडोर आयोजनों में दर्शकों को सुरक्षित तरीके से ला सकते हैं।' 

Sanjeev