कॉमेडी ऑफ एरर : बॉल हाथ में थी, रन आऊट करना चूके राशिद खान

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 08:01 PM (IST)

जालन्धर : साऊथहैम्पटन के मैदान पर टीम इंडिया जब अफगानिस्तान के स्पिनरों के आगे रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी तब ऐसा मजेदार घटनाक्रम हुआ जिसने सभी के लबों पर हंसी ला दी। दरअसल टीम इंडिया जब अपना 45वां ओवर खेल रही थी तभी राशिद की एक गेंद पर धोनी ने सिंगल निकालने की कोशिश की। धोनी को जब लगा कि राशिद बॉल तक पहुंच गए हैं तो वह वापस अपनी क्रीज की ओर भागे। तभी राशिद भी इसी आपाधापी में रन आऊट करना चूक गए।
देखें कैसे घटा मजेदार घटनाक्रम

तस्वीर एक : राशिद ने महेंद्र सिंह धोनी को बॉल फेंकी। धोनी ने हलका सा पुश किया।

तस्वीर दो : बॉल पुश कर धोनी जब सिंगल के लिए भागे तो बॉलर राशिद भी गेंद पर चढ़ आए।

तस्वीर तीन : गेंद राशिद के हाथ में थी जबकि नॉन स्ट्राइकर केदार जाधव आधी पिच क्रॉस कर चुके थे।

तस्वीर चार : केदार क्रीज से बाहर थे लेकिन राशिद ने देखा कि बॉल को बैकअप करने के लिए कोई अफगानी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। जो बैकअप के लिए खड़ा था वह बॉल आने से पहले ही स्लिप हो गया।

तस्वीर पांच : राशिद ने धीमी थ्रो फेंककर केदार को रन आऊट करने की कोशिश की लेकिन वह निशाना चूक गए। 

तस्वीर छह : राशिद जब रन आऊट चूके तो क्रिकेट फैंस के चेहरों पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

देखें वीडियो- LINK

Jasmeet