भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्राॅ

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 01:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्राॅ हो गया है। पांचवें और आखिरी दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 407 रन के लक्ष्य के जवाब में 98/2 स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) की शानदार पारियों की बदौलत टीम जीतती दिखाई दे रही थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने पारी संभाली और मैच को ड्रा करवाकर ऑस्ट्रेलिया के जीतने के इरादे को चुर-चुर कर दिया। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतकीय (131) और विल पोकोवस्की (62) व मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकीय (91) पारियों की बदौलत पहली इनिंग में 338 रन बनाए। पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 244 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 

पांचवां दिन 

  • पुजारा के आउट होने के बाद अश्विन मैदान में उतरे और उन्होंने विहारी के साथ टिकाऊ पारी खेली और अंत में मैच ड्राॅ करवाकर वापस लौट आए। अश्विन ने 128 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रन जबकि विहारी ने 161 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से मात्र 23 रन बनाए।
  • पंत के बाद भारत को पुजारा के रूप में 5वां झटका लगा जो 77 रन पर खेल रहे थे। वह हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हुए।
  • पंत ने आज शानदार खेल दिखाया और 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। हालांकि वह शतक से चुक गए और लियोन की गेंद पर ही कमिंस के हाथों कैच आउट हो गए।  
  • मैच के अंतिम दिन पहला और टीम का तीसरा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे का गिरा जो 18 गेंदों पर मात्र 4 रन की पारी खेलकर लियोन की गेंद पर वेड के हाथों कैच आउट हो गए।

PunjabKesari

चौथा दिन 

  • रोहित शर्मा ने दूसरी इनिंग में अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे। रोहित ने 98 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए। 
  • शुभमन गिल ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की लेकिन पहले इनिंग की तरह अर्धशतकिय पारी खेलने में नाकाम रहे और हेजलवुड की गेंद पर पेन के हाथों कैच आउट हो गए। गिल ने 64 गेंदें खेलते हुए 31 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे।
  • कैमरन ग्रीन ने भी फिफ्टी लगाई और 132 गेंदों पर 84 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट होकर वापस लौटे और इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की घोषणा भी की।  
  • स्मिथ ने पहली इनिंग में शतकीय पारी के बाद दूसरी इनिंग में शानदार पारी खेली और 81 रन पर अश्विन के हाथों एलबीडब्ल्यू हुए।
  • मैथ्यू वेड ने भी चार रन बनाने के बाद सैनी की गेंद पर साहा को आसान कैच थमाया। 
  • लाबुशेन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए स्मिथ के साथ मैच की दूसरी शतकीय साझेदारी (103 रन) की। लाबुशेन को बुमराह के दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हनुमा विहारी के कैच छोड़ने पर जीवनदान मिला। सैनी को पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था और लाबुशेन उनकी लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और स्थानापन्न विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया। लाबुशेन ने अपनी पारी में नौ चौके मारे। 

तीसरा दिन 

  • दूसरी पारी में सिराज और अश्विन ने भारत को दिलाई अच्छी शुरूआत, पुकोवस्की और वार्नर हुए जल्द आउट।
  • एक बार फिर स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला, बनाई 197 रन की बड़ी बढ़त।
  • पैट कमिंस ने चार भारतीय बल्लेबाजों को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया के लिए रहे सबसे सफल गेंदबाज।
  • जडेजा और पंत ने बल्लेबाजी के दौरान हुए चोटिल, पंत ने 38 रन बनाए और जडेजा ने नाबाद 28 रन बनाए।
  • पुजारा की धीमी अर्धशतकीय पारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाया, रहाणे 22 रन बनाकर हुए आउट।
  • तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

दूसरा दिन 

  • स्मिथ और लाबुशेन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 338 रन।
  • स्मिथ ने टेस्ट करियर का जड़ा 27वां शतक।
  • मार्नस लाबुशेन ने खेली 91 रन की पारी, लेकिन शतक बनाने से चूक गए।
  • जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को बनाया शिकार, स्मिथ को अपनी तेज थ्रो से किया रन आउट।
  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दिलाई टीम को सधी हुई शुरुआत।
  • रोहित ने 26 रन बनाकर आउट हुए और शुभमन ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।

पहला दिन 

  • विल पोकोवस्की ने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया और वह 34.2 ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पोकोवस्की ने 110 गेंदें खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए।
  • आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बनाए थे कि बारिश ने व्यवधान डाला जिस कारण मैच कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा।
  • ओपनर डेविड वार्नर जिनसे उम्मीदें थी वह चल नहीं सके और 3.3 ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए। वार्नर ने 8 गेंदें खेलते हुए मात्र 5 रन ही बनाए।

प्लेइंग इलेवन 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News