ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल ने संभाली विकेटकीपर की जिम्मेदारी, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 07:58 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग करने के लिए उतरे। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ तो आपको बता देते हैं कि बल्लेबाजी के दौरान पंत के चोट लग गई थी जिस कारण वह विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। 

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने क्यों नहीं आये 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी जिससे उसे परेशानी हो रही थी। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। पंत अभी निगरानी में हैं।' फिल्डिंग के लिए उनके स्थान पर मनीष पांडे मैदान पर उतरे। 

ऋषभ पंत की पारी 

भारत की बल्लेबाजी के दौरान पंत ने छठे नम्बर पर मैदान में उतरने के बाद चौके से शुरूआत की और पारी 33 गेंदों पर 28 रन बनाकर वापस लौटे। पंत ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का भी लगाया। पैट कमिंस 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत एशटन टर्नर के हाथों कैच आउट हुए। 

Sanjeev