भरे स्टेडियम में खेला जा सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टी20 मैच, यह है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:08 PM (IST)

सिडनी : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के खचाखच भरे स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी है क्योंकि न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने सात दिसंबर से स्टेडियम पर से पाबंदियां हटा दी हैं। पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है और आस्ट्रेलिया व भारत के बीच वनडे श्रृंखला के दौरान पाबंदियों के साथ दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई।

PunjabKesari

हालांकि एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिक्लियान ने घोषणा की कि स्टेडियम में सात दिसंबर से पूरी क्षमता में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सोमवार से एनएसडब्ल्यू में जीवन बहुत अलग होगा। इस कदम का मतलब है कि तीसरा और अंतिम टी20 अब खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जा सकता है जो मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा। शुरूआती टी20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रविवार को सिडनी में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News