IND v AUS : टीम इंडिया को लगा झटका, बाॅर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 11:42 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वनडे और टी20 टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब ये खिलाड़ी (राहुल) चोटिल होने के कारण बार्डर गावस्कर ट्राॅफी से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है। 

शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए राहुल की बाईं कलाई में मोच आने के बाद यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, विकेटकीपर-बल्लेबाज बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष 2 टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने और पूरी ताकत हासिल करने के लिए लगभग 3 सप्ताह का समय लग जाएगा। 

चोटिल होने के बाद अब राहुल भारत वापस लौटेंगे और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं और तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाएगा। 

Sanjeev